Auto
-
12 लाख की पोलो कार में 5 करोड़ वाली फीचर , जल्द ही होगी लांच भारत में
जर्मन कार कंपनी फोक्सवैगन 2017 में बेहद ही शानदार SUV लांच करने जा रही है और यह गाडी पोलो के कांसेप्ट पर आधारित होगी | अब तक कंपनी पोलो कांसेप्ट की सिर्फ हैचबैक कार ही बेच रही थी , यकीन कंपनी 2017 तक इस नए SUV को लांच करने जा रही है | सबसे ख़ास बात ये है की यह SUV कनवर्टिबल आप्शन के साथ उपलब्ध रहेगी |
What is convertible car ?
कनवर्टिबल कार में आप उसकी छत को खोल सकते हैं और ओपन एयर द्रिविन्ग्का मजा ले सकते हैं |
जर्मन कार कंपनी इसके अलग अलग वैरिएंट लोच करने वाली है | हाल ही में जिनेवा मोटर शो में कंपनी ने यह नयी SUV दुनिया के सामने लांच की थी | इसका सबसे सस्ता मॉडल 1.० लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आयेगा जो 108 BHP पॉवर देगा | न्यू जनरेशन पोलो में 7 स्पीड DSG ट्रांसमिशन के साथ और भी काफी कुछ उपलब्ध रहेगा | 2017 में मर्सिडीज भी अपनी एक कनवर्टिबल कार लांच करने जा रही है , लेकिन उसकी कीमत 5 करोड़ के आसपास रहने की सम्भावना है | ऐसे में जिन लोगो को कनवर्टिबल कार की चाहत है लेकिन ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं तो पोलो SUV काफी अच्छा आप्शन है |
इस कार की शोरूम कीमत 7.5 लाख से 12 लाख तक होगी | जुलाई 2017 के आसपास यह कार भारत में लांच होगी |
Sports
-
श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़ने के साथ ही कोहली ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
विराट कोहली…. यह एक ऐसा नाम है जो आज किसी भी परिचय का मोहताज नहीं है | 90 के दशक में जिस तरह से लोग सचिन के पीछे भागते थे उससे दुगनी रफ्तार में आज लोग विराट कोहली के पीछे भागते हैं | विराट कोहली को अभी इंटरनेट नेशनल क्रिकेट खेलते हुए कुछ ही वर्ष बीते हैं और वह शतक बनाने की संख्या में टॉप टेन में शुमार हो चुके हैं | श्रीलंका के साथ 26 जुलाई को खेले गए टेस्ट मैच में शतक बनाने के बाद विराट कोहली के कुल टेस्ट शतकों की संख्या 17 पहुंच गई है और कुल इंटरनेशनल शतकों की संख्या 45 पहुंच गई है, जो कि उन्हें नौवें नंबर पर पहुंचाती है इससे पहले वह कुल 44 शतकों के साथ दसवें नंबर पर काबिज थे लेकिन यह शतक बनाने के साथ ही वह एबी डिविलियर्स के साथ संयुक्त रूप से नौवें स्थान पर पहुंच चुके हैं |
कुल अंतर्राष्ट्रीय शतक बनाने वालों की संख्या में भारतीय मूल के सचिन तेंदुलकर सबसे ऊपर है, जिनके शतकों की संख्या 100 है इसके बाद रिकी पोंटिंग दूसरे स्थान पर 71 शतकों के साथ हैं | तीसरे स्थान पर श्रीलंका के संगकारा हैं जिनके शतकों की संख्या 63 है, उसके बाद चौथे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कालिस हैं जो कुल 62 शतक बना चुके हैं | इसके बाद पांचवे नंबर पर जयवर्धने है जो कि श्रीलंकाई मूल के हैं, इनके शतकों की संख्या 54 है | छठे नंबर पर ब्रायन लारा जो कि वेस्टइंडीज से आते हैं, इनके शतकों की संख्या 53 है | छठी नंबर तक जितने भी खिलाड़ी हैं यह सभी सन्यास ले चुके हैं |
सातवें नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के हाशिम आमला है, यह 51 शतक बना चुके हैं और यह अभी टीम में बने हुए हैं | आठवें नंबर पर राहुल द्रविड है जो कि भारत से आते हैं इनके शतकों की संख्या 48 है, ये अभी खेल से सन्यास ले चुके हैं | इसके बाद आता है विराट कोहली का नंबर जो कि अभी भारतीय कप्तान हैं इनके शतक की संख्या 45 है और इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स है यह भी संयुक्त रुप से 45 शतकों के साथ नौवें नंबर पर हैं परंतु अगर दोनों नौवें नंबर के खिलाडी को देखा जाए तो एबी डिविलियर्स 404 मैच खेलकर 45 शतक बनाये हैं और यह 2004 से क्रिकेट खेल रहे हैं परंतु विराट कोहली ने सिर्फ 296 मैचों को खेल कर 45 शतक बनाया है और इतने शतक इन्होंने मात्र 8 साल में बनाया है |
सबसे खुशी की बात यह है कि ऐसे होनहार खिलाड़ी अभी हमारे भारतीय टीम के कप्तान है और हमें अभी कुछ समय तक भविष्य के लिए चिंता नहीं करनी है क्योंकि हमारा भविष्य या हमारे क्रिकेट टीम का भविष्य सुरक्षित और काबिल हाथों में है |
kohli sets a record after hitting century vs Srilanka.