भोजपुरी सिनेमा की सुपर हिट जोड़ी दिनेश लाल यादव “निरहुआ” और आम्रपाली दुबे का भोजपुरी गाना ‘आम्रपाली रे कच कच खली’ का वीडियो इंटरनेट पर दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। यह गाना भोजपुरी फिल्म सिपाही से लिया गया है, इस फिल्म के सभी गाना को दर्शको द्वारा खूब पसंद किया गया है। वीडियो में निरहुआ और आम्रपाली दुबे रोमांटिक डांस करते दिख रहे है, रोमांटिक डांस को दर्शक बहुत पसंद कर रहे है।
इस गाना को आम्रपाली दुबे और ओम झा ने मिल कर गाय है, गाना के बोल श्याम देहाती ने लिखे है जबकि गाना को संगीत ओम झा ने दिए है। आप को बता दे यह गाना अभी तक 10 करोड़ से भी ज्यादा व्यू क्रॉस कर चूका है, तो देर किस बात के गाना सुनते है और गाना के लुप्त उठाते है।