भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह इन दिनों अपने ही धुन में सवार हैं, वो एक के बाद एक गाने रिलीज़ करती जा रहीं हैं। हाल ही में एक गाना रिलीज़ हुआ है, गाना रिलीज़ होते ही इंटरनेट पर धमाल मचाने लगा वायरल गाना के बोल है “अँखियों का नीन्द” । गाना के विडियो में अक्षरा सिंह का एक लड़का उनके आ गया है। विडियो में अक्षरा सिंह बहुत ही शानदार डांस करते दिख रही है। विडियो को दर्शक बहुत पसंद कर रहे है।
इस गाना को खुद अक्षरा सिंह ने अपने आवाज से गाया है, गाना के बोल शिवम पंडित और D S धीरज ने मिल कर लिखे है जबकि गाना को संगीत प्रियांशु सिंह ने दिये है । आप को बता दे दर्शक अक्षरा सिंह के गाना को बहुत पसंद करते है । तो देर किस बात के नीचे भोजपुरी गाना “अँखियों का नीन्द” विडियो देखते है।