भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह इन दिनों अपने ही धुन में सवार हैं, वो एक के बाद एक गाने रिलीज़ करती जा रहीं हैं ।वो अपने अभिनय के साथ – साथ गायकी पर भी ध्यान दे रहीं हैं । उनके गाने डिजिटल प्लाट्फ़ोर्म पर धमाल भी मचा रहे हैं । अभी हाल में उनका एक गाना आया है, गाने के बोल हैं “एने ओने ताक ना”। और यह विडीओ आते हीं धमाल मचाना शुरू कर दिया है ।
अक्षरा सिंह के बारे में बता दें की वो अभी भोजपुरी फ़िल्म जगत की कुछ शीर्ष के अभिनेत्रियों में शामिल हैं और इन्होंने कुछ टीवी सीरीयल में भी काम किया हैं जैसे “काला टीका”। तो चलिए देखते हैं इनका यह नया गाना
Very nice songs