भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह का होली स्‍पेशल बॉलीवुड गाना “बबुनी तेरे रंग में” रिलीज हो गया है । रिलीज होते ही यह गाना सोशल मीडिया पर तहलका मचाने लगा यह गाना बॉलीवुड एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी और पवन सिंह पर फिल्माया गया है । इस गाना के जरिये पहली बार पवन सिंह के साथ बॉलीवुड के दिग्‍गज म्‍यूजिक डायरेक्‍टर सलीम सुलेमान के साथ काम किए है । इस गाना को दर्शक बहुत पसंद कर रहे है ।

इस गाना को पवन सिंह और शार्वी यादव ने मिलकर गए है और इस गाना के बोल डॉ. सागर ने लिखा है । जबकि इस गाना को संगीत सलीम सुलेमान ने दिये है । आप को दे यह गाना अभी तक 3 करोड़ 50 लाख व्यू क्रॉस कर चुका है तो देर किस बात के नीचे गाना सुनते है और गाना का लुप्त उठाते है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.