भोजपुरी एक्टर मोहन राठौड़ और एक्ट्रेस काजल राघवानी पर फिल्माया भोजपुरी गाना इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है । यह गाना रोमांटिक से भरपूर है, लेकिन आज भी सुनने पर लगता नही है । यह गाना भोजपुरी फिल्म “जय मेहरारू जय ससुरारी” से लिया गया है । गाना के साथ-साथ फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही । गाना के विडियो आउटडोर में शूट लिया गया है । गाना में काजल राघवानी और मोहन राठौड़ के बीच रोमांटिक कैमिस्ट्रि दिख रही है ।
इस गाना को कल्पना जी और उदित नारायण जी ने मिल कर गाया है । आप को बता दे यह गाना अभी तक 1 करोड़ 20 लाख व्यू क्रॉस कर चुका है । तो देर किस बात के भोजपुरी गाना “बड़ा दिन से बात एगो” सुनते है ………………