भोजपुरी सिनेमा के अदाकारा और सिंगर अक्षरा सिंह आए दिन इंटरनेट पर अपने फैंस के बीच एक से बढ़कर एक धमाका करती रहती हैं। हाल ही में अक्षरा सिंह का नया गाना रिलीज हो गया है, गाना के बोल है “बस येही खाती आरा जानी” गाना रिलीज के साथ ही इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। दर्शक इस गाना को देख ही नहीं रहे बल्कि उसकी प्रशंसा भी कर रहे हैं, विडियो में अक्षरा सिंह अलग-अलग गेटअप में बेहद आकर्षक और स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रही हैं।
इस गाना को खुद अक्षरा सिंह ने गाया है जबकि गाना के बोल विष्णु विशेष ने लिखे है। गाना को संगीत रौशन जी ने दिये है। आप को बता दे अक्षरा सिंह के गाना को दर्शक बहुत पसंद करते है, बता दे यह गाना रिलीज के कुछ ही देर बाद 5 लाख व्यू क्रॉस कर चुका था । तो देर किस बात के नीचे भोजपुरी गाना “बस येही खाती आरा जानी” गाना सुनते है और गाना के लुप्त उठाते है।