भोजपुरी सिनेमा के एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव और खुबसूरत एक्ट्रेस अक्षरा सिंह की जोड़ी छा गई है, यही वजह है कि इन दोनों कलाकारों के कई गीत इंटरनेट पर वायरल है। हाल ही में दोनों कलालर के एक होली सॉन्ग रिलीज हो गया है, गाना रिलीज होते ही इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल गाना का बोल “बवाल करेंगे” जिस गाना के बोल ही बवाल हो वह गाना वायरल नही होगा । विडियो में दोनों कलाकार हॉट डांस करते दिख रहे है, हॉट डांस को दर्शक बहुत पसंद कर रहे है।
इस गाना को खुद अक्षरा सिंह और खेसारी लाल यादव ने मिल कर गाये है, गाना के बोल मनोज मतलबी ने लिखे है जबकि गाना को संगीत अविनाश झा उर्फ घुँघरू जी ने दिये है। आप को बता दे रिलीज की कुछ ही घंटा बाद 6 लाख से भी ज्यादा व्यू क्रॉस कर चुका है। तो देर किस बात के नीचे भोजपुरी होली सॉन्ग बवाल करेंगे का विडियो देखते है और गाना का लुप्त उठाते है।