भाजपा से चोकर बाबा का टिकट काटने और वही टिकट मंटू सिंह को मिलने की वजह से अमनौर विधानसभा मे हलचल मच गया है, चोकर बाबा भी अपने समर्थकों के साथ पटना मे भाजपा कार्यालय का घेराव कर चुके हैं और राजीव प्रताप रूढ़ी मुर्दाबाद के नारे लगा चुके हैं । इन सब उथल-पुथल के बीच हम आपको अमनौर विधानसभा के संभावित विधायक प्रत्यशियों के बारे में बताते हैं… सबसे पहला नाम आता है राजद प्रत्याशी सुनील राय का

सुनील राय – राजद

सुनील राय अमनौर विधानसभा के कद्दावर नेताओं मे से एक हैं। अमनौर प्रखण्ड से प्रमुख रह चुके सुनील राय वर्तमान मे राष्ट्रीय जनता दल के सारण के जिलाध्यक्ष हैं। 2010, 2015 मे दो बार निर्दलीय मैदान मे उतर चुके हैं और बहुत कम मतों के अंतर से तीसरे एवं दूसरे स्थान पर रहे हैं । इनकी इसी मजबूत दावेदारी को देखते हुये राजद ने इनपर दांव लगाया है ।

कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह – भाजपा

मंटू सिंह अमनौर विधानसभा मे एक लोकप्रिय चेहरा हैं । मंटू सिंह जदयु के टिकट पर 2010 मे चुनाव जीत चुके हैं और 2015 मे जदयु के टिकट पर लड़ते हुये तीसरे स्थान पर रहे थे। इस बार ये भाजपा के टिकट पर मैदान मे उतर रहे हैं।

शत्रुधन तिवारी उर्फ चोकर बाबा – निर्दलीय

अमनौर विधानसभा मे चोकर बाबा को गरीबों का नेता कहा जाता है । चोकर बाबा का भाजपा से टिकट कटने पर लोगों की सहानुभूति बाबा के साथ और भी जुड़ गई है । यह तो सभी को पता है की चोकर बाबा अभी भाजपा की टिकट पर वर्तमान विधायक हैं फिर भी भाजपा से इनको टिकट नहीं मिला है, इसपर चोकर बाबा भाजपा से नाराज़ चल रहे हैं और निर्दलीय चुनावी मैदान मे उतरने का ऐलान कर चुके हैं ।

राहुल सिंह – रालोसपा

राहुल सिंह एक युवा नेता हैं और रालोसपा की तरफ से मैदान मे उतर रहे हैं । राहुल सिंह जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के छात्र संघ के नेता रह चुके हैं । रालोसपा बहुत पहले हि राहुल सिंह को अमनौर मे अपना चेहरा घोषित कर चुकी थी ।

रामपुकार मेहता – निर्दलीय

रामपुकार मेहता पूर्व विधायक प्रत्याशी रह चुके हैं और इस बार भी मैदान में उतरने को तैयार हैं । ये राष्ट्रीय जनता दल के अति पिछड़ा सारण जिलाध्यक्ष के पद पर हैं । हालांकि ये एक राजद नेता के रूप मे पहचाने जाते हैं लेकिन टिकट न मिलने की वजह से निर्दलीय हीं मैदान मे उतरेंगे ।

जितेंद्र सिंह जीतू – लोजपा

जितेंद्र सिंह जीतू लोजपा के पुराने नेताओं मे से एक हैं । अगर चिराग पासवान अमनौर विधानसभा मे भाजपा से अलग जाकर अपना प्रत्याशी उतारते हैं, तो जितेंद्र सिंह जीतू हीं वो चेहरा होंगे।

पूनम राय – जन अधिकार पार्टी

पूनम राय फिलहाल में हीं राजद से अलग हुई हैं, वो टिकट ना मिलने से नाराज़ चल रहीं थी । उन्होने स्वयम अपना इस्तीफा पत्र फेसबूक पर साझा किया । राजद को इस्तीफा देने के 2 दिन बाद हीं पूनम राय पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी से जुड़ गईं और तो इनको भी एक पक्का उम्मीदवार माना जा रहा है अमनौर विधानसभा क्षेत्र के लिए ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.