china insults pakistan

यूँ तो पाकिस्तान ऐसे ही भीख मांगता फिरता है , लेकिन इस बार पाकिस्तान की ऐसी किरकिरी हुई है की वो इसे जल्दी भूल नहीं पायेगा | पाकिस्तान के सबसे अच्छे दोस्त चीन ने ही पाकिस्तान को आइना दिखा दिया है | दरअसल पाकिस्तान ने चीन – पाकिस्तान इकोनौमिक कॉरिडोर के तहत पाकिस्तान में बुलेट ट्रेन चलाने में सहयोग माँगा | इस पर चीनी प्रतिनिधियों ने पाकिस्तान का जमकर मजाक उड़ाया |

यह मजाक उड़ने वाली बात पाकिस्तान के रेल मंत्री ने खुद अपने नेशनल असेंबली में कही | गौरतलब है की शरीफ सरकार ने चुनाव के दौरान पाकिस्तान में बुलेट ट्रेन चलाने का वादा किया था , लेकिन वो इसे पूरा कर पाने में असमर्थ रही | अब शरीफ सरकार इकोनौमिक कॉरिडोर के तहत चीन  का सहयोग मांग रही बुलेट ट्रेन के लिए | इस मांग पर चीन ने मजाक उड़ाते हुए कहा की आप अपने यहाँ 160 किलोमीटर के रफ़्तार से ट्रेन दौड़ा लें वही बहुत है और उसी को आपलोग बुलेट ट्रेन समझ लीजियेगा |

दुनिया के सामने हंसी के पात्र  बने पाकिस्तान के सबसे बड़े दैनिक अखबार ‘डॉन ‘ ने वहाँ के रेल मंत्री को कोट करते हुए लिखा की जब हमने चीनियों से बुलेट ट्रेन के बारे में कहा तो वो हम पर हंस पड़े | उन्होंने कहा की हमें इकनोमिक कॉरिडोर के तहत चलने वाले 160 किलोमीटर प्रति घंटे चलने वाली ट्रेन को ही बुलेट ट्रेन समझ लेना चाहिए | हम बुलेट ट्रेन का खर्च नहीं उठा सकते | यहाँ पर इसका कोई बाजार नहीं है |

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.