भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव और एक्ट्रेस और गायिका अक्षरा सिंह का भोजपुरी गाना का इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है । गाना का बोल है “चुड़ी लभ यू लभ यू” यह गाना 2017 मे आई भोजपुरी फिल्म दिलवाले से लिया गया है । इस फिल्म के सब गाना दर्शक खूब पसंद किए थे । विडियो मे अक्षरा सिंह खेसारी लाल यादव को माना रही है, गाना का विडियो शूट आउटडोर मे किया गया है। विडियो मे खेसारी लाल यादव गंजी और लूँगी पहने दिख रहे है और वही अक्षरा सिंह शूट और सलवार पहनी है । शूट और सलवार मे अक्षरा सिंह बहुत खूबसूरत लग रही है ।
इस गाना का बोल आज़ाद सिंह ने लिखा है । म्यूजिक दिया है घुँघरू जी ने । जबकि इस गाना को खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह ने मिल कर गाया है । आप को बता दे यह गाना अभी तक 60 लाख व्यू क्रॉस कर चुका है । तो फिर देर किस बात के गाना सुनते है ।