भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव और भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी का एक विडियो सॉन्ग आज कल इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है|वायरल गाना का बोल है “कूलर कुर्ती में लगा ल”|इस गाना को भोजपुरी फिल्म दीवानापन से लिया गया है|गाना रिलीज़ होते ही यह गाना सोशल नेटवर्क पर वायरल होने लगा|गाना का विडियो एक बंगला शूट मे किया गया है, विडियो मे खेसारी लाल यादव और काजल राघवनी नज़र आ रही है|विडियो मे काजल राघवनी शूट और सलवार मे और खेसारी लाल यादव देसी लूक मे नज़र आ रहे है|खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के जोड़ी ने इस गाना को और भी सुपर हिट बना दिया|

गाना को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह मिल कर गाए है|गानाको बोल दिया है श्याम देहाती ने |संगीत से सजाया है जाने माने संगीतकार रजनीश मिश्रा जी ने|खेसारी लाल यादव की गाने की लोकप्रियता का अंदाज इसी गाने से लगा सकते है|इस गाना को यूट्यूब पर 229 मिल्यन से भी ज्यादा बार देखा गया है, तो फिर देर किस बात की विडियो देखिए और एंजॉय कीजिए|

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.