सेना में आज होने वाली भर्ती परीखा का पेपर लीक हो गया है | ठाणे की क्राइम ब्रांच ने नागपुर, गोवा ,नासिक में छपा मार कर 18 लोगों को गिरफ्तार किया है |
खबर है की पेपर लीक करने केलिए छात्रों से करीब 10 करोड़ रुपये लिए गए थे |देर रात करीब 350 छात्रों को कही पर बुला कर पेपर दिए गये थे | उन्हें वही पर रात भर तैयारी कर सुबह वही से पेपर देने जाने को कहा गया था |
क्राइम ब्रांच ने उस परीक्षा को रद्द करने को कहा है | जिन लोगो को पकड़ा गया है उनमे सेना के लोग भी शामिल हैं |