भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव और एक्ट्रेस अक्षरा सिंह पर फिल्माया भोजपुरी गाना “डेग धर बहु” इंटेनेट पर बहुत पसंद किया जा रहा है । यह गाना भोजपुरी फिल्म Hero No – 1 से लिया गया है । इस गाना के भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह के साथ गाना के शादी कर के घर आते है । आने के बाद घर में तरह तरह की रस्में होती हैं. कहा जा सकता है कि इन रस्मों की वजह से ही खेसारी और अक्षरा के फैन्स इस गाने को और भी ज्यादा पसंद कर रहे हैं ।
इस गानो को भोजपुरी गायिका चाची सुल्तानपूरी, प्रियंका सिंह और अनामिका सिंह ने गाया है । इस गाना के बोल प्यारे लाल ( कवि ) जी ने लिखा है और म्यूजिक घुँघरू जी ने दिया है । आप को बता दे यह गाना अभी तक 11 करोड़ 78 लाख से भी ज्यादा व्यू मिला है, तो देर किस बात के गाना सुनते है और गाना के लुप्त उठाते है ।