भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता खेसारी लाल यादव का नया गाना “देसवा छोड़ी के” आते ही इंटरनेट पर छा गया है । इस गाना में खेसारी लाल यादव के साथ काजल राघवानी भी नज़र आ रही है । गाना के बोल से ही पता चल रहे है की यह गाना दर्द से भरा है । यह गाना भोजपुरी फिल्म सइयाँ अरब गईलें ना से लिया गया है । हालांकी इस गाना के फुल विडियो अभी जारी नही किया गया है, इस के बावजूद भी इस गाना को दर्शक बहुत पसंद कर रहे है ।

इस गाना को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने मिल कर गाया है, गाना के बोल श्याम देहाती जी ने लिखे है जबकि गाना को संगीत ओम झा ने दिये है । इस फिल्म के स्टार कास्ट खेसारी लाल यादव, काजल राघवानी और शुभी शर्मा मुख्य किरदार में शामिल है । आप को बता दे दर्शक खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के जोड़ी को बहुत पसंद करते है । तो देर किस बात के नीचे भोजपुरी गाना “देसवा छोड़ी के” सुनते है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.