भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव और एक्ट्रेस काजल राघवानी का नया भोजपुरी सॉन्ग इंटरनेट पर गर्दा मचा रहा है । गाना के बोल है “दिल में ढुका के बटम” गाना के विडियो हाल ही में रिलीज़ हुआ है, रिलीज़ होते ही यह गाना सोशल मीडिया पर आग के तरह फैल गया । गाना के विडियो आउटडोर में शूट किया गया है । गाना में दोनों कलाकार शानदार डांस करते दिख रहे है । दर्शक गाना के विडियो को बहुत पसंद कर रहे है ।
इस गाना को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने मिल कर गाया है । गाना के बोल यादव राज ने लिखे है । गाना को संगीत रजनीश मिश्रा ने दिये है । आप को यह गाना रिलीज़ होने के कुछ ही देर बाद 10 लाख व्यू क्रॉस कर चुका था । तो देर किस बात के गाना सुनते गाना सुनते है और गाना का लुप्त उठाते है ।