भोजपुरी सिनेमा के एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह का भोजपुरी गाना इंटरनेट पर वायरल हो रहा है । वायरल गाना का बोल है “दिल रोवे बार बार” गाना का बोल से ही पता चल रहा है की यह गाना पूरा रुला देने वाला है । यह गाना भोजपुरी फिल्म मई के कर्ज़ से लिया गया है, गाना के रात मे शूट किया गया है । गाना के विडियो मे अक्षरा सिंह रोते हुए दिख रही है । दर्शक इस गाना को खूब पसंद कर रहे है ।
इस गाना को अलोक कुमार और खुश्बू जैन ने मिल कर गए है, गाना का बोल प्रमोद पाण्डेय ने लिखा है । जबकि इस गाना को म्यूजिक दामोदर राव ने दिया है । इस फिल्म के स्टार कास्ट रोशन कुमार और अक्षरा सिंह, रानी चैटर्जी, विनय आनंद etc लोग मुख्य किरदार मे शामिल है । तो फिर देर किस बात के गाना सुनते है और लुप्त उठाते है…………