हाल ही में भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह और सुपर स्टार अरविंद अकेला “कल्लू” का नया गाना “दिल तोड़ के ना जइहs” इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है । गाना को दर्शक बहुत पसंद कर रहे है । यह गाना भोजपुरी फिल्म शुभ घड़ी आयो से लिया गया है । हालांकी अभी इस गाना का ऑडियो रिलीज हुआ है, इसका वीडियो कब रिलीज किया जाएगा फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है । दर्शक इस गाना को बहुत पसंद कर रहे है ।
इस गाने को अरविंद अकेला “कल्लू” और खुशबू तिवारी केटी ने गाया है, जबकि गाने के बोल श्याम देहाती ने लिखे हैं । गाना को संगीत ओम झा ने दिये है । आप को बता दे यह गाना अभी तक 20 लाख व्यू क्रॉस कर चुका है । दर्शक अक्षरा सिंह के गाना को बहुत पसंद करते है । तो देर किस बात के नीचे गाना सुनते है और गाना का लुप्त उठाते है ।