भोजपुरी सिनेमा के फेमस अदाकारा और सिंगर अक्षरा सिंह हमेशा अपने गाना से धूम मचाती रहती है, अक्षरा सिंह का गाना इंटरनेट पर काफी हिट होता है । हाल ही में अक्षरा सिंह और भोजपुरी सिनेमा के फेमस एक्टर और सिंगर अरविंद अकेला “कल्लू” पर फिल्माया नया गाना “दोकान लेजा फिरि में” इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है । यह गाना भोजपुरी फिल्म शुभ घड़ी से लिया गया है, गाना के विडियो भीड़-भाड़ वाले इलाके में शूट किया गया है, इसलिए गाना लोगों को और भी आकर्षक लग रहा हैं। गाना में अक्षरा सिंह और कल्लू के बीच दमदार कैमिस्ट्रि देखने को मिल रहा है । दर्शक गाना को बहुत पसंद कर रहे है ।
इस गाना को अरविंद अकेला “कल्लू” अक्षरा सिंह और आरोही भारद्वाज ने मिल कर गाया है, गाना के बोल प्यारे लाल यादव कवि जी ने लिखे है । गाना को संगीत ओम झा ने दिये है । आप को बता दे यह गाना अभी तक 10 लाख व्यू क्रॉस कर चुका है, तो देर किस बात नीचे गाना सुनते है ।