भोजपुरी सिनेमा के एक्टर प्रदीप पाण्डेय ‘चिंटू’ और अभिनेत्री अक्षरा सिंह पर फिल्माया भोजपुरी गाना दर्शक के बीच चर्चा मे है । गाना का बोल है “दूर हटा नियरा सट” यह गाना भोजपुरी फिल्म सौगंध गंगा मईया के से लिया गया है । गाना के साथ – साथ यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही थी । गाना के विडियो मे चिंटू और अक्षरा सिंह खूबसूरत डांस करते दिख रहे है । दर्शक इस गाना को बहुत पसंद कर रहे है ।

इस गाना को मोहन राठौड़ ने गए है । इस गाना को अभी तक 20 लाख से भी ज्यादा व्यू मिल चुका है । तो देर किस बात के गाना सुनते है और गाना का लुप्त उठाते है…………….

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.