भोजपुरी एक्टर रितेश पांडे एक्ट्रेस अक्षरा सिंह पर फिल्माया भोजपुरी सॉन्ग “दू गो एतवार होई तहिया” इंटरनेट पर गर्दा मचा रहा है । गाना के विडियो हाल ही मे रिलिज हुआ है, रिलिज होते ही यह गाना सोशल मीडिया पर धूम मचाने लगा । गाना मे अक्षरा सिंह और रितेश पांडे रोमांटिक डांस करते दिख रहे है । गाना का विडियो एक शादी समारोह मे शूट किया गया है । अक्षरा सिंह के फैंस इस गाना को बहुत पसंद कर रहे है ।
इस गाना को रितेश पांडे और प्रियंका सिंह ने मिल कर गाया है । गाना के बोल सुमित सिंह चन्द्रवंशी ने लिखा है और संगीत छोटे बाबा वंशी ने दिया है । इस फिल्म के स्टार कास्ट रितेश पांडे और अक्षरा सिंह मुख्य किरदार मे है । तो देर किस बात के गाना सुनते है और गाना का लुप्त उठाते है ।