भोजपुरी सिनेमा के एक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के गाना को दर्शक बहुत पसंद करते है, इन दिनों इन का गाना इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है । गाना के बोल है “दूध पिया कटोरे कटोरे” गाना के बोल से ही पता चल रहा है की यह गाना रोमैन्स और रोमांटिक से भरपूर है । यह गाना भोजपुरी फिल्म सिपाही से लिया गया है । विडियो में आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव रोमैन्स करते दिख रहे है और रोमांटिक डांस करते दिख रहे है ।
इस गाना को सुपर स्टार खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने मिल कर गाया है, गाना के बोल प्रमोद सकुंतलम ने लिखे है जबकि गाना को संगीत ओम झा ने दिये है । आप को बता दे इस गाना को अभी तक 80 लाख से भी ज्यादा व्यू क्रॉस कर चुका है, तो देर किस बात के नीचे भोजपुरी गाना “दूध पिया कटोरे कटोरे” विडियो देखते है और गाना का लुप्त उठाते है ।