अक्षरा सिंह का एक गाना इंटरनेट पे खूब वायरल हो रहा है, वायरल गाने के बोल है “एक ही दिल था” गाने के बोल से पता चलता है की यह गाना दर्द से भरा है|यह गाना हाल ही मे रिलीज़ हुआ और रिलीज़ होते ही यह गाना सोशल नेटवर्क परआग के तरह फैल गया|दर्शक इस गाना को खूब पसंद कर रहे है| गाना के विडियो आउटडोर मे शूट किया गया है|विडियो मे अक्षरा सिंह रोते हुए नज़र आ रही है और विडियो मे अक्षरा सिंह पिला कलर के साड़ी मे नज़र आ रही है|अक्षरा सिंह के फैंस इस गाना को ख़ूब सुन रहे है|
हालांकी यह एक एल्बम सॉन्ग है और एल्बम का नाम है एक ही दिल था|गाना को खुद अक्षरा सिंह ने गाया है|गाने को कुन्दन प्रीत ने लिखा है और इस गाने को म्यूजिक आशीष वर्मा जी ने दिया है|आप को बता दे अक्षरा सिंह के इस गाना को अभी तक 20 लाख से भी ज्यादा लोगो ने देखा है, तो फिर चलिए निचे आप इस गाना को सुन सकते है|