भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह आए दिन अपने नए म्यूजिक से धमाका करती दिखाई दे जाती हैं। हाल ही में एक बार फिर से उनका एक भोजपुरी गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस भोजपुरी गाना के बोल है “फलनवा के बेटा सपनवा में आता है 2” में अक्षरा सिंह बता रही हैं कि एक लड़का उनके आ गया है । हालांकी अभी इस गाना का ऑडियो रिलीज हुआ है, इसका वीडियो कब रिलीज किया जाएगा फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है ।
इस गाना को खुद अक्षरा सिंह ने अपने आवाज से गाया है, गाना के बोल शिवम पंडित और D S धीरज ने मिल कर लिखे है जबकि गाना को संगीत प्रियांशु सिंह ने दिये है । आप को बता दे दर्शक अक्षरा सिंह के गाना को बहुत पसंद करते है । तो देर किस बात के नीचे भोजपुरी गाना “फलनवा के बेटा सपनवा में आता है 2” सुनते है ।