भोजपुरी सिनेमा के एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह का नए गाना का विडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है । वायरल गाना का बोल है “फलनवा के बेटा” गाना के बोल से ही लग रहा है की यह गाना रोमांटिक से भरपूर है । गाना के विडियो एक बेड रूम में फिल्माया गया है, विडियो में अक्षरा सिंह बहुत ही बोल्ड अंदाज मे दिखा रही है । गाना के विडियो में अक्षरा सिंह के साथ विशाल राजपूत भी शामिल है । दर्शक गाना को बहुत पसंद कर रहे है ।
इस गाना को खुद अक्षरा सिंह गाए है । इस गाना के बोल विकी विशाल और शिव कुमार बिक्कु ने लिखे है जबकि इस गाना को संगीत प्रियांशु सिंह ने दिया है। आप को बता दे यह गाना अभी तक 20 लाख व्यू क्रॉस कर चुका है, तो देर किस बात के नीचे गाना सुनते है और गाना के लुप्त उठाते है ।