भोजपुरी सिनेमा के सुपर हिट जोड़ी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव और एक्ट्रेस काजल राघवनी पर फिल्माया भोजपुरी गाना दर्शकों के काफी चर्चा में है । गाना का बोल है “फसरी लगा लेब” यह गाना भोजपुरी फिल्म ‘हम है हिंदुस्तानी’ से लिया गया है । गाना के साथ-साथ यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही । गाना के विडियो मे खेसारी लाल यादव और काजल राघवनी रोमांटिक डांस करते दिख रहे है । इस गाना के विडियो को बहुत पसंद कर रही है ।
गाना को खुद खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने गाया है । इस गाना के बोल आज़ाद सिंह ने लिखे है जबकि इस गाना को संगीत अविनाश झा उर्फ घुँघरू जी ने दिये है । आप को बता दे इस गाना को अभी तक 1 करोड़ 40 लाख व्यू क्रॉस कर चुका है । तो देर किस बात के नीचे गाना सुनते है और गाना का लुप्त उठाते है ।