भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव और एक्ट्रेस पर फिल्माया भोजपुरी गाना दर्शकों के बीच काफी चर्चा में है । गाना के बोल है “गोदी का मजा पलंग पे न मिले” जिस गाना के बोल इतना रोमांटिक हो उस गाना को हिट होने से कोई रोक सकता है । गाना के विडियो एक बेड रूम में फिलमया गया है । गाना के विडियो मे खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी रोमैन्स करते दिख रहे है । दर्शक इस गाना के विडियो को बहुत पसंद कर रहे है ।
इस गाना को खेसारी लाल यादव और और हनी बी ने गाया है । गाना को बोल प्यारे लाल यादव उर्फ कवि जी ने लिखे है और गाना को मधुकर आनंद जी ने दिये है । इस फिल्म के स्टार कास्ट खेसारी लाल यादव, काजल राघवानी, आम्रपाली दुबे, कृति यादव, अवधेश मिश्रा और मनोज टाइगर मुख्य किरदार में शामिल है । तो देर किस बात के नीचे गाना सुनते है ।