भोजपुरी सिनेमा के एक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और अदाकारा आम्रपाली दुबे पर फिल्माया भोजपुरी गाना “हमनी के जोड़ी सुपरहिट हो गईल” इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है । हालांकी यह गाना पुराना है लेकिन दर्शक के बीच यह गाना आज भी चर्चा में है । यह गाना भोजपुरी फिल्म जिगरवाला से लिया गया है, गाना के साथ-साथ यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही थी । विडियो में आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव शानदार डांस करते दिख रहे है और दर्शक गाना के विडियो को खूब पसंद कर रहे है ।
इस गाना को राजेश और ममता रावत ने मिल कर गाया है, गाना के बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे है । इस फिल्म के स्टार कास्ट आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव है, आप को बता दे यह गाना अभी तक 80 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा है । तो देर किस बात के नीचे भोजपुरी गाना “हमनी के जोड़ी सुपरहिट हो गईल” का विडियो देखते है ।