भोजपुरी सुपर स्टार और फेमस सिंगर खेसारी लाल यादव और भोजपुरी सिनेमा के खूबसूरत एक्ट्रेस काजल राघवानी को बहुत पसंद किया जाता है । दोनों कलाकार के गाना इंटरनेट पर धूम मचाते रहता है, इन दिनों दोनों का एक ऐसा ही धमाकेदार और जबरदस्त गाना पर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है । वायरल गाना का बोल है “होठवा चूम ल” गाने में दोनों के बीच जबरदस्त रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही हैं । गाने में दोनों के जबरदस्त रोमांस के साथ-साथ दमदार डांस भी देखने को मिल रहा है, दर्शक इस गाना को बहुत पसंद कर रहे है ।
गाना को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह के मिल कर गाया है, गाना के बोल आज़ाद सिंह ने लिखे है । जबकि इस गाना को संगीत ओम झा ने दिये है । आप को बता दे दर्शक खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के जोड़ी को बहुत पसंद करते है । तो देर किस बात के नीचे भोजपुरी गाना “होठवा चूम ल” सुनते है और गाना का लुप्त उठाते है ।