भोजपुरी सिनेमा के एक्ट्रेस काजल राघवानी और जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ का गाना इंटरनेट पर वायरल हो रहा है|वायरल गाना का बोल है “हम हाईं पिया जी के पतरी तिरियवा” यूट्यूब पर फैंस इस गाना को बहुत पसंद कर रहे है|यह एक फिल्मी गाना है, यह गाना भोजपुरी फिल्म पटना से पाकिस्तान से लिया गया है|वैसे इस फिल्म के सभी गाना हिट हुआ है|लेकिन यह गाना दर्शक को बहुत ज्यादा पसंद आया|इस गाना का विडियो आउटडोर मे शूट किया गया है|विडियो मे काजल राघवानी लहंगा और चोली मे नज़र आ रही है, विडियो मे काजल राघवानी बहुत हॉट और सेक्सी नज़र आ रही है|

इस गाना को खुद दिनेश लाल यादव और कल्पना दोनों ने मिल कर गाया है|गाना को म्यूजिक रजनीश जी ने दिया है, गाना को लिखा है प्यारे लाल यादव ने|इस फिल्म मे दिनेश लाल यादव के साथ काजल राघवानी, आम्रपाली दुबे, सुशील सिंह, अशोक सम्राट etc लोगो ने इस फिल्म मे काम किये है|गाना को अभी तक 10 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा गया है, तो देरी कवना बात के विडियो देखि और आनंद उठाई|

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.