भोजपुरी सिनेमा का खुबसूरत एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का नया रैप सॉन्ग चारों तरफ धुम मचा रहा है| अक्षरा सिंह सफल अभिनेत्री के साथ-साथ भोजपुरी सिनेमा मे एक सफल गायिका भी है|इन दिनो अक्षरा सिंह जी का द्वारा गाया एक रैप सॉन्ग आज कल चारों तरफ धूम मचा रहा है|गाना का बोल है “ईधर आने का नहीं”|हाल ही मे इस गाना का विडियो रिलीज़ हुआ है, और रिलीज़ होते ही यह गाना सोशल नेटवर्क पर वायरल होने लगा जैसे टिक टॉक यूट्यूब etc|गाना का विडियो आउटडोर और इंडोर दोनों जगह शूट किया गया है|विडियो मे अक्षरा सिंह जीन्स और शर्ट और कभी टॉप मे नज़र आ रही है|जीन्स और टॉप मे अक्षरा सिंह बहुत खुबसूरत नज़र आ रही है|

अक्षरा सिंह ने इस गाना को खुद गाया है|यह एक एल्बम सॉन्ग है एल्बम का नाम है ईधर आने का नहीं|गाना को बोल दिया है आशीष वर्मा ने और संगीत से सजाया है आशीष वर्मा ने|हालांकी इस गाना का औडियो सॉन्ग 11 मार्च 2020 को ही रिलीज़ हो चुका था|इस औडियो सॉन्ग को अभी तक एक करोड़ से भी ज्यादा लोगो ने देखा है, तो इंतजार किस बात की विडियो देखी और एंजॉय करी|

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.