हालांकी यह गाना पुराना है लेकिन आज भी भोजपुरी सुनने वाले के दिलो पे यह गाना राज करता है । यह गाना एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और सुपर स्टार मोहन राठौड़ पर फिल्माया भोजपुरी गाना “इंतजार करेके ऐतबार करेके” इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है । गाना के बोल से पता चल रहा है की यह गाना रोमांटिक है । यह गाना भोजपुरी फिल्म फिर दौलत के जंग फिल्म से लिया गया है । गाना के विडियो मे अक्षरा सिंह बोल्ड अंदाज मे दिखा रहे है और वो गाना मे रोमांटिक डांस करते दिख रही है ।

इस गाना को आलोक कुमार और सीमा झा ने अपने आवाज से सजाया है । गाना के बोल दिनेश दिलकश जी ने लिखा है और म्यूजिक सुरेश आनंद जी ने दिया है । इस फिल्म के स्टार कास्ट विराज भट्ट, अक्षरा सिंह, तनुश्री चटर्जी और शिखा मिश्रा अन्य कलाकार मुख्य किरदार मे शामिल है । तो देर किस बात के नीचे गाना सुनते है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.