भोजपुरी सिनेमा के एक्टर और सिंगर नीलकमल सिंह और अदाकारा काजल राघवानी का नया गाना रिलीज हो गया है । गाना का बोल है “जा अब पलट के देखब ना” गाना के बोल से ही पता चल रहा है की यह गाना दर्द से भरा है । गाना का विडियो आउटडोर में फिल्माया गया है । विडियो में नीलकमल सिंह और काजल राघवानी एक दूसरे से नाराज़ लग रहे है, लगता है की दोनों के रिश्तों में दरार पड़ गई है और एक दूसरे से कह रहे हैं- “जा अब पलट के तेरी ओर नहीं देखेंगे” गाना के विडियो को दर्शक बहुत पसंद कर रहे है ।
गाना को नीलकमल सिंह और प्रियंका सिंह ने मिल कर गाया है । गाना के बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं, जबकि इस गाना को संगीत राज गाजीपुर ने दिये है । आप को बता दे यह गाना रिलीज के कुछ ही घंटा बाद 5 लाख व्यू क्रॉस कर चुका था । तो देर किस बात के नीचे गाना सुनते है और गाना का लुप्त उठाते है ।