सुपर स्टार खेसारी लाल यादव और अदाकारा काजल राघवानी का धमाकेदार नया गाना “जा तारा बिदेश” रिलिज हो गया है । रिलिज होते ही यह गाना इंटरनेट पर तेजी से वायरल होने लगा, यह गाना भोजपुरी फिल्म “लिट्टी चोखा” से लिया गया है । गाना में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के देशी अवतार को दर्शक बहुत पसंद कर रहे है । साथ ही गाना में काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव के बीच रोमांटिक कैमिस्ट्रि देखने को मिल रहा है । गाना में पति पत्नी के प्यार को बेहद खूबसूरती से दर्शाया गया है । दर्शक गाना को बहुत पसंद कर रहे है ।

इस गाना को मधुकर आनंद और स्वाति शर्मा ने मिल कर गाया है। गाना के बोल प्यारे लाल यादव उर्फ कवि जी ने लिखे है जबकि गाना को संगीत मधुकर आनंद जी ने दिये है । आप को बता दे दर्शक खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के जोड़ी को बहुत पसंद करते है । तो देर किस बात के नीचे भोजपुरी गाना “जा तारा बिदेश” गाना सुनते है और गाना का लुप्त उठाते है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.