भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह और अदाकारा आम्रपाली दुबे का एक गाना इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, वायरल गाना के बोल है “जवानी बा खाटा” गाना के बोल से ही पता चल रह है की यह गाना रोमांस और रोमांटिक से भरपूर है। हालांकि यह गाना 2018 में रिलीज़ हुआ था लेकिन दर्शक इस गाना को आज भी बहुत पसंद करते है। यह गाना भोजपुरी फिल्म पवन राजा से लिया गया है, गाना के साथ-साथ यह फिल्म को भी दर्शक द्वारा खूब पसंद किया गया था। वीडियो में पवन सिंह और आम्रपाली दुबे के जबरदस्त केमिस्ट्री दर्शको को दीवाना बना रही है, दर्शक गाना के वीडियो को बहुत पसंद कर रहे है।
इस गाना को खुद पवन सिंह और इंदु सोनाली ने मिलकर गाया है, गाना के बोल अजित मंडल ने लिखे है जबकि गाना को संगीत अविनाश झा उर्फ़ घुंघरू जी ने दिए है। आप को बता दे दर्शक पवन सिंह और आम्रपाली दुबे के गाना को बहुत पसंद करते है। तो देर किस बात के निचे गाना सुनते है और गाना के लुप्त उठाते है।