भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपर हिट जोड़ी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव और अदाकारा काजल राघवानी का गाना “जवनिया इ बागी भइल बा” का विडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है । वायरल गाना के बोल से ही पता चल रहा है की यह गाना रोमांटिक से और रोमैन्स से भरपूर है । यह गाना भोजपुरी फिल्म बागी एक योद्धा से लिया गया है, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही । इस गाना में खेसारी लाल काजल राघवानी के साथ रोमैन्स करते दिख रही है । विडियो में दोनों कलाकार के बीच रोमांटिक कैमिस्ट्रि देखने को मिल रही है । विडियो को भोजपुरी दर्शक बहुत पसंद कर रहे है ।
इस गाना को खेसारी लाल यादव और खुशबू जैन ने मिलकर गाया है जबकि इस गाना के बोल प्यारे लाल यादव और आज़ाद सिंह ने मिल कर लिखे है । इस गाना को संगीत मधुकर आनंद ने दिये है । इस फिल्म के स्टार कास्ट खेसारी लाल यादव, काजल राघवानी, रितु सिंह, प्रकाश और माया यादव मुख्य किरदार में शामिल है । तो देर किस बात के नीचे गाना सुनते है ।