भोजपुरी सिनेमा के एक्ट्रेस काजल राघवानी और सुपर स्टार खेसारी लाल यादव का एक गाना इंटरनेट पर गर्दा मचा रहा है । वायरल गाना के बोल है “जवनिया इ बागी भइल बा” वायरल गाना के बोल से पता चल रहा है की यह गाना रोमैन्स और रोमांटिक से भरपूर है । यह गाना भोजपुरी फिल्म बागी एक योद्धा से लिया गया है । गाना के विडियो मे खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है । गाना के विडियो को दर्शक बहुत पसंद कर रहे है ।

इस गाना को खुद खेसारी लाल यादव और खुश्बू जैन ने गाया है । इस गाना के बोल प्यारे लाल यादव और आज़ाद सिंह ने लिखे है और संगीत मधुकर आनंद जी ने दिये है । आप को बता दे यह गाना अभी तक 80 लाख व्यू क्रॉस कर चुका है । तो देर किस बात के गाना सुनते है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.