भोजपुरी इंडस्ट्री के अदाकारा आम्रपाली दुबे, काजल राघवानी और एक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ पर फिल्माया भोजपुरी गाना “झुमका झुलनिया दिह” इन दिनों इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है । यह गाना भोजपुरी फिल्म आशिक आवारा से लिया गया है, विडियो में काजल राघवानी और आम्रपाली दुबे के बीच दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ फंसे दिख रहे हैं । दोनों उनसे कहती हैं कि अपना दिल सौतन को न दें, विडियो में निरहुआ, अमरपाल दुबे और काजल राघवानी रोमांटिक डांस करते दिख रहे है ।

इस गाना को कल्पना जी ने अपने आवाज से सजाया है, गाना के बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे है जबकि गाना को संगीत राजेश रजनीश जी ने दिये है । आप को बता दे यह गाना अभी तक 2 करोड़ 50 लाख से भी ज्यादा व्यू क्रॉस कर चुका है । तो देर किस बात के नीचे भोजपुरी गाना “झुमका झुलनिया दिह” गाना सुनते है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.