भोजपुरी सिनेमा के अदाकारा और सिंगर अक्षरा सिंह का छठ गीत इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है । वायरल गाना का बोल है “बहँगी लचकत जाये” गाना को दर्शक बहुत पसंद कर रहे है । गाना के विडियो मे श्रद्धालु छठी मैया की आराधना करते नज़र आ रहे है । गाना के विडियो मे अक्षरा सिंह एक रिकॉर्डिंग स्टूडियो में गाते हुए नज़र आ रही है । गाना गाते समय अक्षरा सिंह छठी मैया के प्रति अपार श्रद्धा देखने को मिल रही है । दर्शक इस गाना को बहुत पसंद कर रहे है ।
गाना को खुद अक्षरा सिंह ने गाया है और इस गाना के बोल मनोज मतलबी ने लिखा है । इस गाना संगीत प्रबन्धन छोटे बाबा ने किया है । आप को बता दे यह गाना अभी तक 29 मिल्यन यानि 29,986,459 व्यू क्रॉस कर चुका है, तो फिर देर किस के गाना सुनते है………………………….