भोजपुरी इंडस्ट्री का जाने-माने सिंगर रितेश पाण्डेय और अदाकारा काजल राघवानी का नया गाना रिलीज हो गया है । रिलीज होते ही यह गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा वायरल गाना के बोल “कवना चक्कर में फसनी” यह गाना रितेश पाण्डेय, काजल राघवानी और नीलम गिरी पर फिल्माया गया है । गाना के विडियो कॉमेडी, रोमैन्स और रोमांटिक से भरपूर है । दर्शक गाना के विडियो को बहुत पसंद कर रहे है ।
इस गाना को रितेश पाण्डेय, अंतरा सिंह प्रियंका, शिल्पी राज ने मिल कर गाया है । इस गाना के बोल J.D Bahadur ने दिये है । गाना को संगीत छोटू रावत ने दिये है । आप को बता दे रिलीज होने के कुछ ही देर बाद यह गाना 30 लाख व्यू क्रॉस कर चुका था । तो देर किस बात के नीचे गाना सुनते है और गाना का लुप्त उठाते है ।