अक्षरा सिंह और खेसारी लाल यादव का यह गाना जिसके बोल हैं “आग लागो ना ए राजा”, सही में एक आग लगाने वाला गाना है। हालाँकि आपको भी यह गाना देखकर इस बात का अन्दाज़ हो हीं जाएगा ।अक्षरा सिंह और साथी कलाकार दोनो हीं एक बंद कमरे में इस गाने पर परफ़ोर्म कर रहे हैं । खेसारी लाल यादव कुर्ता में नज़र आ रहे हैं वहीं अक्षरा सिंह साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहीं हैं ।
यह गाना साल 2019 में आया धट और इस गाने को खुद खेसारी लाल यादव ने अपने आवाज़ दिए हैं और गायिका हैं भोजपुरी जगत में एक मुक़ाम हासिल कर चुकीं “कल्पना जी”। तो चलिए फिर आनंद उठाने में देर किस बात की…
Singer/Actor:-Akshay Kumar(Sainik)