फ़िल्म “कूली नं 1” का एक और नया गाना आ चुका है, और इस बार गाने का बोल है “ओढ़नी के रंग हरियर बा, लागे लाइन क्लीयर बा”। जैसा की गाने के बोल में लिखा हुआ है की हरियर ओढ़नी, तो काजल राघवानी हरे रंग के ओढ़नी में हीं नज़र आ रहीं हैं, वहीं खेसारी लाल यादव भी एक अलग तरह के धोती और कुर्ते में नज़र आ रहे हैं । जैसा जादू हमें इन दोनों के केमिस्ट्री का जादू पहले से नज़र आता रहा है, वैसा हीं कुछ इस बार भी दिख रहा है ।
गाने को गाया है खुद खेसारी लाल ने और गाने के बीच में थोड़ा बहुत काजल राघवानी का भी आवाज़ है। इस गाने को लिखा है प्यारे लाल यादव और अजीत हलचल ने। संगीत दिया है श्याम-आज़ाद की जोड़ी ने। गाना फ़िल्माया गया है पहाड़ और झड़ने के बीच, तो प्राकृतिक नज़ारों की वजह से गाना बहुत ही खूबसूरत दिख रहा है ।