खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का नया फ़िल्म आने वाला है और नाम है “कूली नं 1″। इस फ़िल्म के कुछ गाने आ चुके हैं और कुछ आने वाले हैं । इसी बीच एक गाना आज हीं आया है और धमाल मचा रहा है और गाने के बोल हैं “ए धनिया अग़िया तोहरे लगावल”। यह गाना पूरी तरह से रात में फ़िल्माया गया है और वो भी एक जंगल जैसी जगह में आग के पास।यही बात इस गाने को और भी ज़्यादा मज़ेदार बनाती है ।
इस गाने को गाया है स्वयं खेसारी लाल यादव ने और प्रियंका सिंह ने । गीतकार हैं आज़ाद सिंह और संगेट में पिरोया है श्याम-आज़ाद ने। इस गाने का लुत्फ़ अब उठा हीं लिया जाए, देरी किस बात की है…