भोजपुरी फिल्म “बाज गईल डंका” का एक गाना इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है | वायरल गाना का बोल है “लेबु का तू जान” हालांकि यह गाना थोड़ा पुराना है लेकिन दर्शक इस गाना को आज भी बहुत पसंद करते है | यह गाना पावर स्टार पवन सिंह और अदाकारा काजल राघवानी पर फिल्माया गया है | गाना के वीडियो आउटडोर में शूट किया गया है, वीडियो में दोनों कलाकार रोमांटिक डांस करते दिख रहे है | रोमांटिक डांस को दर्शक खूब पसंद कर रहे है |

इस गाना को खुद पवन सिंह ने अपने आवाज से सजाया है | गाना के बोल गोविन्द विद्यार्थी, प्रदीप मधुरकर, R R पंकज, प्यारे लाल यादव ने मिल कर लखे है | गाना को संगीत मधुकर आनंद ने दिए है | इस फिल्म के स्टार कास्ट पवन सिंह, विराज भट्ट,अवदेश मिश्रा, काजल राघवानी और आनंद मोहन मुख्य किरदार में शामिल है | आप को बता दे यह गाना अभी तक २ करोड़ ५० लाख व्यू क्रॉस कर चूका है, तो देर किस बात के निचे गाना सुनते है |

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.