भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह आए दिन अपने नए गाना से धमाका करती दिखाई दे जाती हैं। हाल ही में एक बार फिर से उनका एक भोजपुरी गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस भोजपुरी गाना के बोल है “मेरा वाला गाना” यह गाना हाल ही में रिलीज हुआ है और रिलीज होते ही यह गाना इंटरनेट पर तेजी से वायरल होने लगा, गाना के विडियो बेहद ही शानदार तरीका से शूट किया गया है। विडियो में अक्षरा सिंह हॉट अंदाज में डांस करते दिख रही है, हॉट डांस को दर्शक बहुत पसंद कर रहे है।
इस गाना को खुद अक्षरा सिंह ने गाया है, गाना के बोल ज़ाहिद अखतर ने लिखे है जबकि गाना को संगीत विनय विनायक जी ने दिये है। आप को बता दे यह गाना अभी तक 20 लाख व्यू क्रॉस कर चुका है, तो देर किस बात के नीचे भोजपुरी गाना “मेरा वाला गाना” का विडियो देखरे है और गाना के लुप्त उठाते है।