भोजपुरी इंडस्ट्री के एक्ट्रेस व सिंगर अक्षरा सिंह का गाना इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है|वायरल गाने का बोल है “मेरे भोले सजन निकाल पैसा” यह गाना हाल ही मे रिलीज़ हुआ, रिलीज़ होते ही यह गाना दर्शक के दिलो पे राज करने लगा|इस गाने को दर्शक खूब पसंद कर रहे है|अक्षरा सिंह इस गाने के विडियो मे पत्नी के किरदार मे नज़र आ रहे है|इस गाने मे पत्नी अपने पति से देवघर जाने के लिए पैसा मांग रही है, इस गाने के माध्यम से अक्षरा सिंह ने लोगों को भोले बाबा के महिमा से अवगत करा रही है|इस साल करोना महमारी संकट मे इस साल देवघर मे जा कर पुजा करने से मनाही है, लेकिन अक्षरा सिंह ने इस गाने के माध्यम से भोले बाबा के पुजा के महत्व को बताया है
हालांकि यह एक एल्बम सॉन्ग है, एल्बम का नाम है “मेरे भोले सजन निकल पैसा” इस गाने मे आवाज खुद अक्षरा सिंह ने दिया है|गाने को बोल मनोज मतलबी ने लिखा है, म्यूजिक मधुकर आनंद ने दिया है|इस गाना को 24 घंटा से भी कम समय मे 211,000 व्यू मिल चुके है और अभी तक इस गाने को 346,400 से भी ज्यादा लोगों ने देखा है, तो फिर चलिए गाना सुनते है|