भोजपुरी इंडस्ट्री के लोकप्रिय जोड़ी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव और अदाकारा काजल राघवानी के गाना को दर्शक बहुत पसंद करते है । खेसारी लाल और काजल राघवानी पर फिल्माया भोजपुरी गाना “मेरे सिवा तुझे कोई देखे तो फूट जाएं आंख” इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है । हालांकी यह गाना थोड़ा पुराना है लेकिन दर्शक इस गाना आज भी बहुत पसंद करते है । यह गाना भोजपुरी फिल्म बागी एक योद्धा से लिया गया है । गाना के साथ-साथ यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही, गाना के विडियो आउटडोर में शूट किया गया है । विडियो में दोनों कलाकार रोमांटिक डांस करते दिख रही है । दर्शक द्वारा इस गाना को बहुत पसंद किया जा रहा है ।

गाना को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने मिल कर गाया है, गाना के बोल प्यारे लाल यादव उर्फ कवि जी, आज़ाद सिंह और श्याम देहाती ने मिलकर लिखे है । इस फिल्म के स्टार कास्ट खेसारी लाल यादव, काजल राघवानी और ऋतु सिंह मुख्य किरदार में शामिल है, तो देर किस बात के नीचे भोजपुरी गाना “मेरे सिवा तुझे कोई देखे तो फूट जाएं आंख” का विडियो देखते है और एंजॉय करते है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.