अभी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसे 28 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं | काफी सीमित दिनों में ही यह वीडियो 2.8 मिलियन का आंकड़ा पार कर चुका है, जिस में ज्यादातर लोगों ने यह वीडियो लाइक किया है और कमेंट में दिल खोलकर इस औरत का समर्थन किया है |
इस विडियो में दिख रहा है कि कैसे एक महिला जो पहले मुस्लिम थी और अब वह हिंदू धर्म अपना चुकी है, मुस्लिम धर्म में होने वाली महिलाओं पर अत्याचार को बता रही है | वह कह रही है कि कैसे मुस्लिम धर्म में एक औरत से विवाह करने के बाद उसे छोड़कर फिर दूसरी विवाह फिर तीसरी विवाह और फिर इन सभी को तलाक दे दिया जाता है | उनकी हालत को मुसलमान पुरुषों द्वारा बद से बदतर कर दिया जाता है, यही नहीं कुछ लोग तो इसलिए विवाह करते हैं कि अपनी पत्नियों को विदेशों में बेच सके और अच्छी कमाई कर सकें |
हिंदू धर्म की महानता का गुणगान करते हुए इस औरत ने कहां है कि मैं हिंदू धर्म इसलिए अपना रही हूं क्योंकि इस धर्म में औरतों को देवियों का दर्जा दिया गया है और लक्ष्मी और दुर्गा कह कर पुकारा जाता है | इसी तरह से इन्हें एक समाज में उच्च दर्जा भी प्राप्त है | हालांकि यह वीडियो देखकर मुस्लिम कट्टरपंथियों को काफी आघात पहुंचेगा की उनके बीच की औरत जो कि पहले दबकर रहा करती थी, आज वह खुल कर बोल रही है और उनका पूरी दुनिया में पर्दाफाश कर रही है |
इस पूरे घटना क्रम में इस औरत का साथ इसके एक हिंदू दोस्त ने दी थी जिससे इन्होंने तत्पश्चात विवाह भी किया और हिंदू धर्म अपना लिया | इनके विवाह में वर पक्ष से बहुत से लोग इकट्ठा हुए थे परंतु वधू पक्ष से बस उनकी कुछ दोस्त ही थी तो | चलिए इस पूरी कहानी को इस महिला की जुबानी देखते और सुनते हैं |