तीन तलाक का मुद्दा इस समय काफी गर्म है हमारे देश में| हम सभी जानते हैं की तीन तलाक की वजह से मुस्लिम महिलायों क्या कुछ नहीं सहना पड़ता है | हालांकि , इस समय एक अकेली ऐसे राजनीतिक पार्टी ही है जो की तीन तलाक जैसी प्रथा को बंद करने के लिए एड़ी चोटी का जोड़ लगाये हुई है और वो है भारतीय जनता पार्टी |
राजनीतिक मुद्दा बनने के बाद मुस्लिम महिलायों में भी अपना सम्मान वापस पाने का जज्बा आ गया है और वे अब आर पार के लडाई के मूड में हैं | इसी कड़ी में एक विडियो सामने आया है जिसमे एक मुस्लिम महिला भारतीय जनता पार्टी की सरकार को कह रही है की वह बहुत सही काम कर रही है |
इतना ही नहीं , वह तो यहाँ तक कह रही है की कोई हिन्दू आये और उसे ब्याह कर ले जाये | वो एक हिन्दू के साथ ही फेरे लगाना चाहती है |उसने और भी काफी कुछ कहा है जो आप विडियो में देख सकते हैं |
देखें विडियो :