भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीतने के बाद इस समय बिग बॉस ओटीटी में धमाल मचा रही हैं। बिग बॉस ओटीटी में अक्षरा सिंह के अंदाज को दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं | इसी बीच अक्षरा का भोजपुरी गाना रिलीज हुआ है, जो रिलीज होते ही इंटरनेट पैर तेजी से वायरल होने लगा, अक्षरा सिंह के इस नए गाने का बोल है ‘ननदो के बड़ बा नथुनिया’ है । गाना के वीडियो में अक्षरा सिंह के पति के किरदार विशाल सिंह निभा रहे है और वहीं एक्ट्रेस साड़ी पहनीं नजर आ रही है। साडी में अक्षरा सिंह बहुत ही खूबसूरत लग रहे है, अक्षरा सिंह के साडी वाला लुक को दर्शक बहुत पसंद कर रहे है।
इस गण को खुद अक्षरा सिंह ने गाय है , गाना का बोल कुंदन प्रीत ने लिखे है जबकि गाना को संगीत आशीष वर्मा ने दिए है। आप को बता दे रिलीज़ के कुछ ही घंटा बाद २ लाख व्यू क्रॉस कर चूका था। तो देर किस बात के निचे गाना सुनते है और गाना के लुप्त उठाते है।